नई दिल्ली : अफगानिस्तान की सत्ता में बीते 15 अगस्त को काबिज होने के बाद तालिबान ने पहला औपचारिक पत्र भारत को भेजा है, जिसमें उसने काबुल तक फ्लाइट ऑपरेशंस शुरू किए जाने की अपील नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से की है। फिलहाल नागरिक उड्डयन मंत्रालय इसकी समीक्षा कर रहा है।
भारत ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद 15 अगस्त को काबुल के लिए अपनी सभी कमर्शियल फ्लाइट्स के संचालन पर रोक लगा दी थी। भारत सरकार को यह पत्र अफगानिस्तान की नई इस्लामिक अमीरात सरकार में अफगानिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के कार्यवाहक मंत्री अल्हज हमीदुल्लाह अखुंजादा ने लिखा है।
बताया जा रहा है कि यह पत्र नागरिक उड्डयन के महानिदेशक अरुण कुमार को संबोधित करके 7 सितंबर को लिखा गया है। डीजीसीए को लिखे पत्र में अभिवादन के बाद अखुंजादा ने लिखा है कि अफगानिस्तान से रवानगी से पहले अमेरिकी सैनिकों ने काबुल हवाईअड्डे को तहस-नहस कर दिया। कतर के सहयोग से एयरपोर्ट एक बार फिर से चालू हो गया है और 6 सितंबर को इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है।