इस्राइल,तेल अवीव : इस्राइल ने एलन मस्क को धमकी दी है कि अगर वह गाजा पट्टी में लोगों को संचार सुविधा देने की कोशिश करती है तो वह उनकी कंपनी स्टारलिंक से सभी संबंध तोड़ देगा। इस्राइल ने ये भी कहा कि वह हमास के खिलाफ लड़ाई में हर तरीके का इस्तेमाल करेगा। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि एलन मस्क ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में मस्क ने लिखा स्टारलिंक, गाजा में मौजूद सभी अंतरराष्ट्रीय रूप से पंजीकृत सहायता संगठनों को संचार की सुविधा देगी। मस्क के एलान से इस्राइल नाराज हो गया। मस्क के पोस्ट पर जवाब देते हुए इस्राइल के संचार मंत्री शोलमो कारही ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस्राइल इस लड़ाई में हर तरीके का इस्तेमाल करेगा। हमास, स्टारलिंक की संचार सुविधा आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल कर सकता है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह ऐसा करेगा और मस्क भी ये जानते हैं। हमास, आईएसआईएस है। मस्क हमारे सभी अपह्त बच्चों, बेटियों और बुजुर्गों को छुड़ाने के एवज में संचार सुविधा देने की शर्त लगा सकते थे! अगर मस्क ऐसा करते हैं तो मेरा कार्यालय स्टारलिंक कंपनी से हर संबंध तोड़ लेगा।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more