तेल अवीव : फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास की हत्या के प्रयास किए जाने की खबर सामने आई है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही बताया गया है कि अब्बास पर जानलेवा हमला किया गया है। सन ऑफ अबु जंदाल ने इजरायल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कथित तौर पर सन ऑफ अबु जंदाल वेस्ट बैंक की फिलिस्तीनी सुरक्षा प्रणाली के भीतर संगठित हैं। अल्टीमेटम खत्म होने के बाद अब्बास के काफिले पर हमला किया गया। सन ऑफ अबु जंदाल समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने अब्बास के काफिले पर जमकर गोलीबारी की थी। एक घर के सामने खड़े वाहन के आसपास कुछ बंदूकधारी लोग मौजूद थे। हमलावरों द्वारा चलाई गई एक गोली खुले में मौजूद अब्बास के एक बॉडीगार्ड को गोली लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान अन्य लोगों ने हमलावरों की ओर गोलियां चलाई। पास मौजूद लोग जमीन पर गिरे बॉडीगार्ड की बंदूक लेकर भागते हैं फिर मोर्चा लेने की कोशिश करते हैं। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को अब एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। जहां ज्यादातर देश इस वक्त गाजा पट्टी में जारी इस्राइली हमलों को रोकने की मांग कर रहे हैं।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more