तुर्की, नूर्दगी : तुर्किए ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व की ओर यह झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। हालांकि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई है। अब किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। भूकंप के झटके दूर सीरिया तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि तुर्की और सीरिया में कई इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबरें आई हैं। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की मानें तो भूकंप की वजह से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 04:17 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए। तुर्की प्रशासन की ओर से अब तक किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, उनमें बड़े नुकसान का दावा किया जा रहा है।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more