यूक्रेन, कीव : यूक्रेन ने रूस द्वारा दागी गई 20 से अधिक क्रूज मिसाइलों में से 12 को वायुसेना ने मार गिराया। कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजली ने बताया कि क्रूज मिसाइलों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इस घटना में 28 घायल हुए है। सैन्य कमांडर ने कहा कि वायु सेना ने कीव ओब्लास्ट में छह रूसी, पांच उत्तरी जाइटॅामिर ओब्लास्ट में और एक पश्चिमी खमेलनित्सकी ओब्लास्ट में मिसााइलों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया कि रूस की तरफ से किए गए हमले में कीव में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पूरे यूक्रेन में कम से कम 28 घायल हो गए। यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया कि रूस की तरफ से दागी गई मिसाइलों ने दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया। स्थानीय लोगों के अनुसार कीव ही नहीं खेरसॉन के दक्षि हिस्से और उत्तरी जाइटॉमिर क्षेत्र में भी विस्फोट की आवाज सुनाई दी हैं। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि वायु रक्षा प्रणाली काम कर रही है। कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि क्षेत्र में ड्रोन से हमला किया जा रहा है।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more