कंबोडिया, नामपेन्ह : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से मुलाकात की। दोनों के बीच ताइवान व चीन के बीच ताजा तनाव, श्रीलंका व म्यांमार के घटनाक्रम के अलावा प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि नामपेन्ह में आसियान सम्मेलन हो रहा है। इस मौके पर जयशंकर व ब्लिंकन वहां पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के बीच अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की हालिया ताइवान यात्रा से चीन के खफा होने से मंडराते खतरे को लेकर भी बात हुई। जयशंकर ने कहा कि यह साल बहुत व्यस्त रहा। हमने कई अहम मसलों पर विचार किया और आगे भी मंथन जारी रखेंगे। जयशंकर ने ट्वीट किया नाम पेन्ह में आसियान की मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले हमारे बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, ब्लिंकन ने बैठक में अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा कि अमेरिका और भारत हिंद-प्रशांत में आसियान की केंद्रीय भूमिका के प्रबल समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए एक साझा दृष्टिकोण है जिस पर हम हर दिन कई अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं। हमारे पास कुछ तात्कालिक चुनौतियां हैं, जिनसे हम दोनों चिंतित हैं। आसियान की बैठकों में भाग लेना हमारे लिए एक साथ आने और अपने सबसे करीबी सहयोगियों के साथ चर्चा का अवसर है। इसकी शुरुआत मेरे लंबे समय से मित्र भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से हुई है।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






