अमेरिका, वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस-यूक्रेन जंग के बीच ट्वीट कर कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को कभी जीत नहीं पाएंगे। वह भले ही किसी शहर को जीत लें, लेकिन पूरे यूक्रेन पर रूस काबिज नहीं हो पाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा यह स्पष्ट हो चुका है कि पुतिन यूक्रेन को कभी जीत नहीं सकेंगे। वह एकाध शहर हासिल कर लें, लेकिन पूरे देश पर कब्जा नहीं कर सकेंगे।
इस ट्वीट के कुछ घंटे पहले उन्होंने अमेरिका में रूसी तेल, गैस व एनर्जी के आयात पर पूर्ण पाबंदी का एलान किया। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के विरोध में अमेरिका रूस पर पहले ही कई पाबंदियां लगा चुका है, लेकिन तेल आयात पर पाबंदी रूस व स्वयं अमेरिकियों को भी भारी पड़ने वाली है। बाइडन ने इसीलिए ट्वीट में लिखा अमेरिकी बंदरगाहों पर रूसी तेल अब नहीं पहुंच सकेगा और अमेरिकी लोग पुतिन की वॉर मशीन के खिलाफ एक और शक्तिशाली झटके को सहन करेंगे।
बाइडन ने यह भी कहा हम यह पाबंदी यह समझते हुए लागू कर रहे हैं कि हमारे कई योरपीय सहयोगी ऐसी पाबंदी लागू नहीं कर पाएंगे, लेकिन हम इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं और यह रूस की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाएगा।