गुवाहाटी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने जेल में बंद नवनिर्वाचित विधायक अखिल गोगोई को विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ लेने की अनुमति दी। न्यायाधीश प्रांजल दास ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह जमानत नहीं है। उन्हें केवल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अनुमति दी गई है। उन्हें फिर से न्यायिक हिरासत में लौटना होगा।
फिलहाल गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती अखिल न्यायिक हिरासत में है। गौरतलब है कि निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने वाले रायजोर दल के अध्यक्ष अखिल हाल ही में संपन्न असम विस चुनाव में शिवसागर क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। राजद्रोह के आरोप मे दिसंबर 2019 से कैद अखिल पूरे चुनावी दौर में भी अपने लिए प्रचार नहीं कर सके।