असम, 8 मई (ख. सं.)। असम विधानसभा का चुनाव जीतने के बावजूद भी भाजपा मुख्यमंत्री के नाम तय कर पाने में नाकाम रही है। मसले को सुलझाने के लिए पार्टी आलाकमान ने मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी के दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री पद के अन्यतम दावेदार डॉ. हिमंत विश्व शर्मा को दिल्ली तलब किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज एक अहम बैठक बुलाई है और समझा जाता है कि इसी बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। बताया तो यह भी जा रहा है कि पार्टी आलाकमान दोनों नेताओं को आमने-सामने बिठाकर मसले का हल ढूंढेंगी।गौरतलब है कि असम विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला नहीं हो सका है।
इसको लेकर भाजपा में मंथन जारी है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में ही मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म हो सकता है।