असम, 6 मई ( र. सं.)। असम भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी सभी अल्पसंख्यक मोर्चा इकाइयों को भंग कर दिया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।
पार्टी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में महासचिव डॉ राजदीप रॉय ने कहा गया कि राज्य में अल्पसंख्यक मोर्चा इकाइयों को भंग करने का निर्णय प्रदेशाध्यक्ष रंजीत कुमार दास के सुझाव पर लिया गया है। उन्होंने अपने सुझाव में सख्त आदेश दिया है कि सभी पार्टी की प्रदेश इकाई अल्पसंख्यक मोर्चा राज्य इकाई, जिला इकाइयों और मंडल इकाइयों को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया जाए।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग ने विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल किया। गठबंधन को 126 सीटों में से 75 सीटों पर जीत मिली है। चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा को 60, जबकि सहयोगी असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने क्रमशः नौ और छह सीटें हासिल कीं।