असम, गुवाहाटी: प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव के नतीजों की बूथ स्तरीय समीक्षा के लिए कई नेताओं को लोकसभा क्षेत्र के आधार पर जिम्मेदारी सौंपी है।
इन पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ अध्यक्षों से बात कर 30 जून के भीतर प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। आज यहां जारी एक बयान में महासचिव तपन कुमार गोगोई ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष रंजीत कुमार दास के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है।
पार्टी ने जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है उनमें पल्लव लोचन दास (सिलचर), राजकुमार शर्मा (करीमगंज), राजदीप रॉय (दीपू) पुलक गुहाई (जोरहाट), तपन कुमार गोगोई ( डिब्रूगढ़), हेमप्रभा बरठाकुर (कलियाबोर), बिजली कलिता मेधी (लखीमपुर), स्वप्निल बरुवा (तेजपुर) रतन तेरन (नगांव), रेखा रानी दास (बोडो) (मंगलदै), जयंतमल्ल बरुवा (गुवाहाटी) जयंत कुमार दास (बरपेटा), फनी शर्मा एवं डिप्लू रंजन शर्मा (धुबरी) एवं मिहिनेश्वर वसुमतारी (कोकराझार) शामिल है।