असम, गुवाहाटी: असम में भी डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें आसमान को छू रही है। कोरोना महामारी की मार से जूझ रहे लोगों के लिए बढ़ी हुई कीमत जेब पर डाका डाल रही है। उनका मासिक बजट पहले ही डावाडोल था लेकिन अब पूरी तरह बिगड़ गया है।
असम के कुछ जिलों में पेट्रोल ने 100 रुपये का आंकड़ा पार किया, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में पेट्रोल सेंचुरी के करीब पहुंचने वाला है। प्रीमियम गुणवत्ता वाला पेट्रोल ऊपरी असम के डिब्रूगढ़, मध्य असम के नगांव, निचले असम के नलबाड़ी और बराक घाटी के सिलचर और करीमगंज जैसे स्थानों पर 100-103 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा था जबकि राज्य भारत में नियमित पेट्रोल 95-99 रुपये में बेचा जा रहा है।
राज्य की राजधानी गुवाहाटी में कल प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 99.54 रुपये प्रति लीटर थी जबकि नियमित पेट्रोल की कीमत 95.27 रुपये प्रति लीटर थी।पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार में एक लीटर डीजल 88.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जबकि डिब्रूगढ़ में डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर, दरंग में 89.80 रुपये, सिलचर में 89.42 रुपये और नलबाड़ी में 89.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जून में 16 बार और जुलाई के पहले चार दिनों में दो बार बढ़ोतरी की गई है।