असम विधानसभा के लिए 31 मुस्लिम जनप्रतिनिधि बनकर पहुंचे हैं। इनमें एआईयूडीएफ के 15 और कांग्रेस के 16 उम्मीदवार शामिल हैं।
एआईयूडीएफ की ओर से चुने गये मुस्लिम विधायकों में निजामुद्दीन चौधरी (अलगापुर), अब्दुल अजीज (बदरपुर), समशुल हुदा (बिलासीपाड़ा पूर्व), हाफिज बसीर अहमद कासिमी (बिलासीपाड़ा पश्चिम), असराफुल हुसैन (चेंगा), मजिबुर रहमान (दलगांव), अमिनुल इस्लाम (धींग), नजरुल हक (धुबड़ी), निजानूर रहमान (गौरीपुर), जाकिर हुसैन लश्कर (हैलाकांदी), सिराजुद्दीन अजमल (जमुनामुख), रफिकुल इस्लाम (जनिया), सुजामुद्दीन लश्कर (काटिलीचेरा), मो. अमिनुल इस्लाम (मानकाचर) और करिमुद्दीन बरभुइयां (सोनाई) शामिल हैं।
वहीं कांग्रेस की ओर से मुस्लिम जनप्रतिनिधियों में शेरमान अली अहमद (बागबर), मिसबहुल इस्लाम लश्कर (बरखोला), अब्दुर रहीम अहमद (बरपेटा), रेकिबुद्दीन अहमद (छयगांव), अब्दुल कलाम रशीद आलम (ग्वालपाड़ा पूर्व), अब्दूर रशीद मंडल (ग्वालपाड़ा पश्चिम), अब्दुस सुभान अली सरकार (गोलकगंज), आफ्ताबुद्दीन मुल्लाह (जलेश्वर), सिद्दीक अहमद (करीमगंज दक्षिण), डॉ. आशीफ मो. नजर (लाहोरीघाट), नुरुल हुदा (रुपहीहाट), वाजेद अली चौधरी (दक्षिण सालमारा), रकिबुल हुसैन (सामुगुड़ी), खलीलुर रहमान (काटीगोरा), अब्दुल बातेन खंडेकर (उत्तर अभयापुरी) और जाकिर हुसैन सिकदर (सरुखेत्री) शामिल हैं।