गुवाहाटी: राज्य के असम समझौते क्रियान्वयन मंत्री अतुल बोरा ने आज उजानबाजार स्थित अखिल असम छात्र संघ (आसू) के कार्यालय शहीद न्यास भवन का दौरा किया और धारा 6 के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
सक्रिय राजनीति में आने से पहले आसू से जुड़े रहे बोरा ने संगठन के नेताओं से बातचीत की। उन्होंने आसू नेताओं को समझौते के खंड 6 के प्रावधानों सहित असम समझौते के शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि मंत्री और असम गण परिषद (अगप) के अध्यक्ष बोरा पहले ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने आसू कार्यालय का दौरा किया।
उन्होंने धारा 6.1 के भी क्रियान्वयन का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा असम समझौते को लागू करने को लेकर बहुत गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समझौते के क्रियान्वयन के लिए संगठन के साथ मिलकर काम करेगी। उधर संगठन के नेताओं ने मंत्री के दौरे के बाद कहा कि अब एक उम्मीद जगी है।
पत्रकारों से हुई बातचीत में संगठन के मुख्य सलाहकार डॉ. समुज्ज्वल कुमार भट्टाचार्य ने कहा कि मंत्री का यहा आकर चर्चा करना एक बड़े बदलाव का संकेत देता है। इससे यह उम्मीद भी बनती है कि अब शायद इसका सकारात्मक परिणाम हमें देखने को मिलेगा। 1985 में असम समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद से पहली बार असम समझौते के मंत्री ने संगठन के कार्यालय का दौरा किया और समझौते के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
उन्होंने आगे बताया कि सरकार जल्द ही संगठन के नेताओं को असम समझौते के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए आमंत्रित करेगी। आज एक ऐतिहासिक दिन है। पहली बार असम समझौते के क्रियान्वयन को लेकर आश्वासन देने के लिए मंत्री का हमारे दरवाजे पर आना गौरव का क्षण है।
उन्होंने कहा कि वैसे तो आज हम बेहद खुश हैं। लेकिन हमें और अधिक खुशी उस वक्त होगी जब ये आश्वासन जल्द ही हकीकत में तब्दील होगा।