असली मुद्दों पर पीएम रहते हैं चुप : कांग्रेस
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद जयराम रमेश का कहना है कि असली मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा हमने ट्रंप के बारे में सवाल पूछे। प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। हमने चीन के बारे में सवाल पूछे, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। असली मुद्दे सामाजिक न्याय के मुद्दे, आर्थिक मुद्दे, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दिवाली के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री बातों को छुपा जाते हैं, वहीं ट्रंप उन्हें उजागर कर देते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि दिवाली की शुभकामनाओं के अलावा उन्होंने रूस से भारत के तेल आयात के बारे में भी बात की और उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि ये आयात बंद कर दिए जाएंगे। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता रमेश ने कहा कि मीडिया में लंबे समय से चर्चा थी कि मोदी जाएंगे या नहीं। अब ये लगभग तय हो गया है कि पीएम मोदी सम्मेलन में नहीं जाएंगे। इससे उन्हें विश्व नेताओं से मिलने और अपने आपको विश्व गुरु दिखाने का मौका खोना पड़ा।
मीडिया सशक्त आवाज बनकर निभा रहा अहम भूमिका : सोनोवाल
मीडिया सशक्त आवाज बनकर निभा रहा अहम भूमिका : सोनोवाल नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद...
Read more






