महाराष्ट्र, मुंबई : महाराष्ट्र सियासी संकट का आखिरकार मुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे इस्तीफे के बाद एक तरफ से विराम लग गया है। पिछले 1 सप्ताह से जारी उठापटक एक तरफ से समाप्ति की ओर बढ़ गया है। गौरतलब है कि ठाकरे ने अपने फेसबुक लाइव में इसकी घोषणा की। उद्धव फेसबुक लाइव के दौरान ही सभी का आभार जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ने की घोषणा की है। फेसबुक लाइव पर इस्तीफे का एलान करने के तुरंत बाद वह राजभवन के लिए रवाना हो गए। लाइव के दौरान उन्होंने शिव सैनिकों से आह्वान किया कि वो बागियों को मुंबई सकुशल आने दें। भागी एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि जिन्हें शिवसेना और बालासाहेब ने बड़ा किया, उनके बेटे को ही इन लोगों ने नीचा दिखाया है। उन्होंने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है। इस दौरान उन्होंने सभी से उनका साथ देने की भी अपील की, कहा कि मुझे सभी का साथ चाहिए मुझे सभी का आशीर्वाद चाहिए।
कॉरपोरेट पार्क में लगी भीषण आग
कॉरपोरेट पार्क में लगी भीषण आग महाराष्ट्र, मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई स्थित चेंबूर इलाके में तड़के एक दो-मंजिला कॉरपोरेट...
Read more





