असम, 5 मई (र. सं.) एआईयूडीएफ के नवनिर्वाचित विधायकों ने आज पार्टी के महासचिव हाफिज बशीर अहमद कासिमी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना। बैठक में अमिनुल इस्लाम को विधायक दल का उप नेता चुना गया।
पार्टी ने हाफिज रफीकुल इस्लाम को चीफ व्हिप और फनीधर तालुकदार को विधायक दल का सचिव चुना गया। नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक पार्टी अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल की उपस्थिति में हुई। अजमल ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें लोगों से जुड़े मुद्दे उठाकर मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करने को कहा।
असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत गठबंधन का हिस्सा रहे एआईयूडीएफ ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है।