एयर वॉरियर ने हर युग में रचा इतिहास : एयर चीफ मार्शल
नई दिल्ली : वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 93वें भारतीय वायु सेना दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कह हमारे एयर वॉरियर ने हर युग में इतिहास रचा है। 1947 में कश्मीर की रक्षा से लेकर, 1956 के हवाई हमले, 1971 में एक नए राष्ट्र (बांग्लादेश) के गठन, 1999 के कारगिल युद्ध, 2019 के बालाकोट हमले और इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर तक भारतीय वायु सेना ने तिरंगे की रक्षा में अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है। आज भारतीय वायुसेना की स्थापना के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सिंह ने आगे कहा कि अपनी विजय और सफलता का जश्न मनाते हुए हमें भविष्य के लिए तैयार रहना होगा। हमारी योजनाएं नई, व्यावहारिक और अनुकूलनशील होनी चाहिए। हमारा प्रशिक्षण जैसे हम लड़ते हैं वैसे ही प्रशिक्षण के सिद्धांत पर आधारित होना चाहिए। इसलिए, यह ईमानदार, कठोर और उभरती चुनौतियों के लिए प्रासंगिक बना रहना चाहिए। हमें यह समझना होगा कि जीत प्रभावी टीम वर्क से मिलती है। हमें अपनी सामूहिक शक्ति का लाभ उठाना होगा, तालमेल बढ़ाना होगा और न केवल भारतीय वायुसेना के अंदर, बल्कि दूसरी रक्षा सेवाओं और संगठनों के साथ भी अंतर-संचालन को बढ़ावा देना होगा। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारी परिचालन योजनाओं में नई प्रणालियों, हथियारों और उपकरणों के एकीकरण की बढ़ी हुई गति एक बड़ी सफलता रही है। मैं देख सकता हूं कि एयर वॉरियर्स में जवाबदेही, सुरक्षा और संरक्षा की संस्कृति बढ़ी है और यह हमारे यहां होने वाली दुर्घटनाओं और दुर्घटनाओं में कमी के रूप में नजर आ रही है। सभी स्तरों पर, नेता असाधारण दूरदर्शिता और सहानुभूति का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक प्रशिक्षण मिले और वह प्रेरित हो।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






