गुवाहाटी, 11 मई। असम में वर्तमान कोविड-19 स्थिति को देखते हुए सरकार लॉकडाउन लगाने के बजाय अन्य सख्त उपाय करेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने आज शाम आयोजित पहली कैबिनेट बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि असम में लॉकडाउन का कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है, लेकिन कुछ कठोर कोविड-19 उपाय किए जाएंगे।
इसके लिए राज्य सरकार एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगी। राज्य के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ और पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत कल सुबह 11 बजे एक संवाददाता सम्मेलन में नए एसओपी का खुलासा करेंगे। अगले कैबिनेट में कोविड-19 के आर्थिक पैकेज पर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने संकेत दिया कि सरकार राज्य में दूसरी महामारी की लहर को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठा सकती है।
मंत्री ने आगे बताया कि बैठक में 1 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के चुनावी वादे को पूरा करने के लिए वित्त मंत्री अजंता नेउग की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की कर्ज माफी के लिए एक अन्य समिति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मंत्रिमंडल की बैठक प्रत्येक बुधवार को होगी।