मेघालय, शिलांग: कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना से संबंधित पाबंदियों में छूट दिए जाने का ऐलान किया है। ये छूट आगामी 11 फरवरी से लागू होंगी। नए कोरोना दिशा निर्देश के मुताबिक वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके व्यक्तियों को राज्य में प्रवेश करने के पहले अब आरटी पीसीआर टेस्ट नहीं कराना होगा।
इसके अलावा रात का कर्फ्यू उठा लिया जाएगा। राज्य के बार, रेस्तरां, मूवी थिएटर में वैक्सीन के दोनों डोज लिए हुए व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। शिलांग को छोड़कर राज्य के अन्य सभी स्कूल आगामी 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे। राजधानी शिलांग में फिलहाल कक्षा एक से कक्षा 5 तक के स्कूल ही खोले जाएंगे। प्राइवेट वाहनों के लिए ऑड ईवन का फार्मूला पहले की तरह लागू रहेगा।
वहीं दूसरी ओर असम में 15 फरवरी से सभी कोविड संबंधित पाबंदियों को वापस ले लिया जाएगा। यह कदम राज्य में कोविड संक्रमण के मामलों में घटती संख्या के बाद उठाया गया है। इसके साथ ही मॉल व सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। विवाह समारोह रात में आयोजित किए जा सकेंगे। सभी स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं, नगर निगम चुनाव और माजुल विधानसभा सीट पर उपचुनाव अगले दो माह में संपन्न कराए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए।