गुवाहाटी। असम सरकार ने जिला अधिकारियों को कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों के घरों के बाहर पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया है। यह कदम वायरस के आगे प्रसार से रोकने और बड़े पैमाने पर लोगों को इसके चपेट में आने से बचाने के लिए उठाया गया है।
राज्य के मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कुछ कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं और उनके संपर्क में आने वाले गैर असंक्रमित व्यक्तियों के बीच संक्रमण फैलाते हैं।
इसलिए उन स्थानों पर पहचान चिह्न लगाना आवश्यक है, जहां ऐसे व्यक्ति होम आइसोलेशन या क्वॉरेंटाइन मैं रहते हैं। पोस्टर चिपकाने से आसपास के लोग न केवल सावधान रहेंगे, बल्कि इसे समाज में फैले से रोकने के लिए भी कदम उठाएंगे।
हालांकि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि रोगी की नेगेटिव होने के बाद यह पोस्टर हटा लिए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य भर में कोविड-19 मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।