असम, 7 मई (र. सं.)। असम में अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी उठापटक के बीच प्रदेश कांग्रेस के नेता देवब्रत सैकिया ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो राज्य में गैर भाजपा सरकार बनाने के लिए पार्टी किसी को भी समर्थन देने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि वे किसी का नाम नहीं लेना चाहते। असम गण परिषद (अगप) भी राज्य की भलाई के बारे में सोचती है। ऐसे में वे सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि अगर कोई यहां गैर भाजपा सरकार बनाने की पहल करती है तो उन्हें निश्चित रूप से हमारा समर्थन मिलेगा। इस बारे में वे हाईकमान से भी अनुरोध करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अक्सर भाजपा के लोग कांग्रेस पर आंतरिक संघर्ष का आरोप लगाती है।
लेकिन इस बार उन्हें अपने भीतर नेतृत्व की कमी दिखाई दे रही है। जनता के स्पष्ट जनादेश आने के बावजूद वे निर्णय नहीं ले पा रहे हैं जो बेहद ही दुर्भाग्यजनक है। राज्य फिलहाल कोविड संकट से गुजर रहा है। ऐसे समय में मुख्यमंत्री की घोषणा में देरी न केवल कोविड की स्थिति को संभालने में कुप्रबंधन का कारण बन रही है, बल्कि राज्य के आम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।