गुवाहाटी, 11 मई। असम के तिनसुकिया जिले में ग्रेनेड विस्फोट के कारण एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। इस संदर्भ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के जागुन पुलिस थाना अंतर्गत हाजोंग गांव में सुजॉय हाजोंग साइकिल चला रहा था, तभी उसे सड़क पर एक ग्रेनेड पड़ा हुआ मिला। अधिकारी ने कहा लड़के ने जैसे ही ग्रेनेड उठाया, उसमें विस्फोट हो गया।
विस्फोट के बाद गंभीर रूप से जख्मी लड़के को तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल ग्रेनेड वहां कैसे पहुंचा इसकी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमने जांच शुरू कर दी है। हमें उम्मीद है कि इस बारे में जल्द ही कोई ठोस जानकारी मिल जाएगी।