उत्तर प्रदेश, लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) से गठबंधन किया। गौरतलब है की 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश और शिवपाल में खटास बढ़ गई थी, जिसके बाद शिवपाल ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी।
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी है। अखिलेश चाचा से मिलने उनके घर पहुंचे थे। अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।
गौरतलब है कि शिवपाल मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं। शिवपाल अखिलेश यादव की सरकार में लोक निर्माण विभाग और सिंचाई मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। 2017 में अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव से पार्टी की बागडोर संभालने के बाद, शिवपाल ने सपा से नाता तोड़ लिया और 2018 में अपनी पार्टी बना ली थी।