असम, गुवाहाटी : निचली सुवनसिरी पनबिजली परियोजना से अगस्त महीने से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा, इसकी जानकारी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने दी। एक दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे मंत्री से पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पनबिजली परियोजना यूनिट बन का काम लगभग पूरा हो चुका है और अगस्त महीने से इससे बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
वहीं यूनिट-2 से अगले साल अगस्त महीने से बिजली का उत्पादन होगा। मालूम हो कि केंद्रीय बजट को लेकर मोदी सरकार के मंत्री देश के विभिन्न शहरों में पत्रकार सम्मेलन कर लोगों को इसकी जानकारी दे रहे हैं। प्रदेश भाजपा की ओर से कला क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि आम बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद भारत की जीडीपी 9.2 प्रतिशत बढ़ी है और जल्द ही यह दोहरे आंकड़ों में होगी। बजट को लेकर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आम बजट पूंजीवादी नहीं, बल्कि गरीब तबके के लोगों और बुनियादी ढांचे के विकास गरीब व पिछड़े लोगों के स्वास्थ्य व बीमा सहित, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन आदि को प्राथमिकता दी गयी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार असम और पूर्वोत्तर के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 2022-23 के बजट में क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की गयी है, जिससे पूर्वोत्तर क्षेत्र के अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। मौके पर राज्य के बिजली मंत्री विमल बोरा सहित प्रदेश भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद थे।