असम, 6 मई ( र. सं.)। राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के साथ अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगातार घट रही है। ऐसे में गायक जुबिन गर्ग और उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है।
गायक ने अपनी दो मंजिला इमारत को कोविड केयर सेंटर में बदलने की पेशकश की है। उनके घर को अगर एक कोविड केयर सेंटर में बदल दिया जाता है, तो कोविड-19 उपचार के लिए बिस्तर की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा। जुबिन का यह दो मंजिला घर गुवाहाटी के काहिलिपाड़ा इलाके में स्थित है। जुबिन की ओर से यह घोषणा उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए की। उन्होंने घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
उन्होंने लिखा की वृंदावन सुपरमार्ट की ओर से हम यह बताना चाहेंगे कि राज्य सरकार या प्रशासन उनके काहिलिपाड़ा के 2 मंजिला घर को कोविड केयर सेंटर के रूप में उपयोग कर सकते है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि वृंदावन थियेटर की ओर से कोविड के कामकाज के उद्देश्य के लिए 2 ट्रक भी उपलब्ध कराई जाएगी।