तीन साल के एमओयू पर हस्ताक्षर
मेघालय, शिलांग : मेघालय सरकार ने क्षेत्र के प्रमुख फुटबॉल क्लबों में से एक नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी (एनईयूएफसी) के साथ तीन साल के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 2025 से 2028 तक चलने वाली इस साझेदारी का उद्देश्य शिलांग को भारत की फुटबॉल राजधानी के रूप में बढ़ावा देना, जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को विकसित करना, रोजगार सृजन करना और राज्य की खेल पहचान को मजबूत करना है। इस समझौता ज्ञापन पर एनईयूएफसी, पर्यटन विभाग और खेल एवं युवा मामलों के विभाग के प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए। यह एक पेशेवर फुटबॉल क्लब और राज्य सरकार के बीच सहयोग का प्रतीक है, जो खेल विकास को पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ जोड़ता है। इस समझौते के तहत एनईयूएफसी और मेघालय सरकार फुटबॉल शिविर, कोचिंग कार्यक्रम, फैन पार्क और युवा जागरूकता पहल आयोजित करेंगे। ये कार्यक्रम स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने पर ध्यान केंद्रित करेंगे और फुटबॉल को मेघालय की सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों से जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने कहा कि यह साझेदारी मेघालय के युवा फुटबॉलरों को आगे बढ़ने का एक मंच प्रदान करेगी और साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा यह सहयोग हमारे युवाओं को फुटबॉल में अवसर तलाशने, पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन में मदद करेगा। हम चाहते हैं कि शिलांग भारत की फुटबॉल राजधानी’ बने और यह उस लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






