देशभर में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। इस महामारी में अब तक कई दिग्गजों की मौत हो चुकी है। किसी को समय पर इलाज नहीं मिल रहा तो किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। कोरोना की मार नेताओं से लेकर अभिनेताओं पर पड़ रही है। इस बीमारी की चपेट में अब तक कई अभिनेता आ चुके हैं। रविवार को भी एक अभिनेता-यूट्यूबर की कोरोना ने जान ले ली।
वोहरा उन सैकड़ों युवाओं में से एक थे, जिन्होंने दिल्ली स्थित एक थिएटर ग्रुप अस्मिता को अपना रास्ता दिखाया, जो अपने सक्रिय नाटकों के लिए प्रसिद्ध है। वह 2006 में अस्मिता में शामिल हुए और अगले छह वर्षों में, नुक्कड़ नाटकों और मंच प्रस्तुतियों के कलाकार के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो हमेशा प्रत्येक भूमिका के लिए कुछ अतिरिक्त लाते थे। उनका सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शन गिरीश कर्नाड की रचना-कल्याण में था, जो सामाजिक सुधार के बारे में एक नाटक था। अस्मिता के निदेशक अरविंद गौड़ ने कहा, “वह बहुत ऊर्जावान थे, कोई भी काम करने के लिए तैयार थे और बेहद सकारात्मक थे।”
“राहुल वोहरा चले गए हैं। मेरा प्रतिभाशाली अभिनेता कोई और नहीं है। कल ही उसने मुझे बताया था कि अगर उसका बेहतर इलाज हो जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। उन्हें कल शाम आयुष्मान, द्वारका में स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन हम उन्हें बचा नहीं सके। हमें क्षमा कर दीजिए। हम सब आपके अपराधी हैं। मेरा अंतिम सम्मान, ”गौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।