झारखंड, देवघर : बाबा भोले की नगरी देवघर के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने देवघर हवाई अड्डे को घरेलू हवाई सेवा के संचालन के लिए लाइसेंस दे दिया है। इसकी खबर आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा करते हुए गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि डीजीसीए का लाइसेंस देवघर एयरपोर्ट को मिल गया है।
बस अब विकास के उड़ान का दिन किसी दिन भी तय किया जा सकता है। हम प्रधानमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के आभारी हैं। विशेष रूप से डीजीसीए लाइसेंस किसी भी हवाईअड्डे के लिए उड़ान संचालन के शुभारंभ के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह हवाई अड्डे को रनवे के विनिर्देशों की आवश्यकता वाले विमान द्वारा संचालन के लिए समान नियमों और शर्तें तय करता है। गौरतलब है कि हवाई अड्डा पूरी तरह बनाकर तैयार है।
उद्घाटन से पहले परिसर में प्रवेश करते ही देवघर हवाई अड्डा में आपका स्वागत है का बड़ा बोर्ड भी लग चुका है। रनवे सहित टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी बिल्डिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं टर्मिनल बिल्डिंग में डिपार्चर और अराइवल सेंसर गेट भी लगाया गया है। इसमें बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की छवि बखूबी दिखाई गई है। इसके अलावा पार्किंग और लाउंज एरिया सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम अब आखिरी दौर में है। परिसर में सुंदर कलाकृतियां भी नजर आएंगी।