कोहिमा। राज्य भर में कोविड-19 मामलों में लगातार वृद्धि के बाद सरकार ने 14 मई से पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। यह निर्णय राज्य में कोविड-19 पर उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक के के बाद लिया गया। इसके तहत पूरे राज्य में 14 मई से 21 मई की शाम 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
राज्य सरकार के प्रवक्ता तथा मंत्री नीबा क्रोनू ने बताया कि हमने एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 14 मई शाम छह बजे से 21 मई तक के लिये एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन राज्यव्यापी लागू किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।