मध्यप्रदेश, भोपाल : राज्य के स्कूलों में इस बार 1 मई से 14 जून तक गर्मियों की छुट्टी घोषित की गई हैं। अब यहां नया शिक्षा सत्र 15 जून से प्रारंभ होगा। शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसका खुलासा किया।उन्होंने कहा कि 15 जून से सभी बच्चे स्कूल में आएंगे। प्रदेश में अभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं। उसके बाद कॉपी जांचने और नतीजे तैयार किए जाएंगे। अभी 11वीं की कक्षाएं शुरू हुई हैं। वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेशभर में अधिकांश जिलों में कलेक्टरों के माध्यम से स्कूलों का समय सुबह किया गया है। उन्होंने साफ किया कि नया सत्र 15 जून से शुरू होगा। ग्रीष्म कालीन अवकाश 1 मई से 14 जून तक मिलेगा। उन्होंने मध्य प्रदेश बोर्ड के पाठ्यक्रम में बदलाव की भी बात कही। अबसरकारी स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय की पढ़ाई भी करवाई जाएगी, जो इस शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएगी। कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कराई जाएगी। हालांकि पाठ्यक्रम में इसे वैकल्पिक विषय के रूप जोड़ा जाएगा। विद्यार्थी को रुचि के अनुसार इस विषय को चुनने का विकल्प दिया जाएगा। इसके लिए कोई बाध्यता नहीं होगी।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more