नई दिल्ली : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों के 56 करोड़ रुपये वसूलने के लिए ग्रीनटच और इसके चार निदेशकों की 14 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इस कंपनी ने अवैध तरीके से निवेशकों से पैसे जुटाए थे। जब्त की गई संपत्तियां उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हैं। इनमें जमीन, प्लॉट, कार्यालय और फ्लैट शामिल हैं।इसके चार निदेशकों में श्याम सुंदर डे, स्नेहाशीष सरकार, सुजॉय सिन्हा और सुमन सरकार हैं। इस कंपनी ने 20,549 निवेशकों से गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये यह रकम जुटाई थी।
पर बाद में इन पैसों का भुगतान करने में कंपनी चूक गई। हालांकि ग्रीनटच का दावा है कि उसने 12.24 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। सेबी के नियमों के मुताबिक जब भी कोई पैसा 50 से ज्यादा निवेशकों से जुटाया जाता है तो उस शेयर को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराना जरूरी होता है। नोटिस के अनुसार कंपनी और इसके निदेशकों की जब्त 14 संपत्तियों को बेचकर निवेशकों के पैसे वापस किये जाएंगे। सेबी ने कंपनी के निदेशकों को आदेश दिया है कि वे अपनी सभी चल और अचल संपत्तियों की जानकारी दें।