गुवाहाटी, 8 मई (ख. सं.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं असम के केंद्रीय प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने पार्टी के जिला समितियों को निर्देश दिया है कि वे प्रदेश नेतृत्व के अनुमोदन के बिना कोई भी संगठनात्मक परिवर्तन या नियुक्तियां न करें। यह निर्देश उस समय आया है जब कई जिला समितियां प्रदेश शीर्ष नेतृत्व के अनुमोदन के बिना एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों पर तत्काल रोक लगाई जाती है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को इस संदर्भ में एक समिति गठित करने का भी निर्देश दिया। उनका स्पष्ट कहना था कि संविधान के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।