नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की जनता को पुथांडू, उड़िया नव वर्ष, बैसाखी और बोहाग बिहू की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने पुथांडू के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया पुथांडू की ओर से विशेष रूप से मेरी तमिल बहनों और भाइयों को बधाई। आने वाला साल आपके लिए समृद्ध और खुशनुमा हो। आपके सभी सपने सच हो सकते हैं। आप में से हर एक खुश और अच्छी तरह से हो सकता है प्रधानमंत्री ने लोगों को उड़िया नव वर्ष और महा बिशुबा पाना संक्रांति की बधाई देते हुए कहा ओडिया नव वर्ष और महा बिशुबा पना संक्रांति की शुभकामनाएं, सभी! नया साल आपको बहुत सारी खुशी दे सकता है। हमारे समाज की भाईचारे की भावना को मजबूत किया जाए, और सभी का स्वास्थ्य अच्छा हो। प्रधानमंत्री ने बैसाखी के अवसर पर कहा बैसाखी की सभी को बधाई. मुझे आशा है कि यह त्योहार हमारी समग्र खुशी और कल्याण में योगदान देता है। आप में से हर एक सफल और समृद्ध हो सकता है। बोहाग बिहू के मौके पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस अनूठे त्योहार ने असमिया संस्कृति का जश्न मनाया। उन्होंने इस बिहू से सुख और अच्छे स्वास्थ्य की भी मांग की। यह बिहू उन सभी के लिए खुशी और अच्छा स्वास्थ्य ला सकता है जो इसे मनाते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, किरण रिजिजू एवं असम के राष्ट्रीय स्तर के मानवाधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दिव्यज्योति सैकिया ने भी दी रंगाली बिहू और बैसाखी की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more