पश्चिम बंगाल, बीरभूम : पश्चिम बंगाल के नादिया के बाद अब बीरभूम जिले में भी सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि कल रात शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने युवती के साथ उसके प्रेमी को भी पीटा। घटना के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले नादिया जिले में कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता के बेटे व उसके दोस्तों ने 14 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। अब दूसरी घटना बीरभूम जिले की है। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त घटी जब रात में युवती मेले से अपने प्रेमी के साथ वापस लौट रही थी। इसी दौरान पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया और प्रेमी की पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़िता को एक नदी के किनारे ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में लिखित शिकायत मिली है और घटना की जांच की जा रही है। हालांकि घटना के संदर्भ में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसको लेकर एक बार फिर राज्य की राजनीति में बवाल शुरू हो गया है। विपक्षियों का आरोप है कि जिस राज्य की मुखिया एक महिला है वहां महिलाओं की इज्जत ही सुरक्षित नहीं है।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more