पश्चिम बंगाल, कोलकाता : राज्य के आसनसोल लोकसभा सीट जीतकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इतिहास रच दिया। पार्टी के उम्मीदवार और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख 64 हजार 913 वोट से शिकस्त दी है। ये सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। सुप्रियो भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे।
गौरतलब है कि प्रदेश की आसनसोल सीट 1957 के चुनावों से ही अस्तित्व में आई हैं। इसके बाद से इस सीट पर कभी कांग्रेस तो कभी वामदलों कब्जा रहा है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। सुप्रियों के भाजपा छोड़ने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए। पहली बार इस सीट से टीएमसी के किसी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
वहीं राज्य की बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी के बाबुल सुप्रियो ने भाजपा की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सायरा शाह को हराया। यह सीट पर पूर्व विधायक और राज्य के मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस जीत पर मुख्यमंत्री एवं पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मतदाताओं को धन्यवाद कहा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। हम इसे अपने मा-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं। हम पर विश्वास जताने के लिए एक बार फिर मतदाताओं को सलाम।
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि नफरत फैलाने वालों और उत्पीड़कों से मुक्त भारत की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए आसनसोल और बालीगंज को धन्यवाद आपकी (जनता) भलाई हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। इधर हार के बाद भाजपा की प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हमारी तरफ से कुछ कमियां थीं जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। जनता का फैसला मान्य होगा। कुछ स्थानों पर धांधली के कुछ मामले देखे गए लेकिन केंद्रीय बलों ने वास्तव में अच्छा काम किया। हम आने वाले दिनों में जमीनी स्तर पर काम करेंगे।