आइजोल, 8 मई। मिजोरम सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए 10 मई सुबह चार बजे से सात दिवसीय पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की। सरकारी आदेश में कहा कि गया है कि 17 मई तड़के चार बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान राजधानी तथा जिला मुख्यालय कस्बों में किसी भी निवासी को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
हालात धीरे धीरे बेकाबू की ओर बढ़ रहे हैं। इस पर काबू पाने के लिए आखिरकार राज्य सरकार को लॉकडाउन जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा है।