नई दिल्ली : मानसून सत्र के तीसरे दिन आज लोकसभा व राज्यसभा के साझा विपक्षी सदस्य संसद परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष देश में बढ़ती महंगाई और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ लामबंद होकर सरकार को घेर रहा है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के अन्य नेताओं ने राकांपा, द्रमुक व वामदलों के सदस्यों के साथ मिलकर जमकर नारेबाजी की। विपक्षी नेताओं ने दही, ब्रेड व पनीर जैसी चीजों की जीएसटी दरों में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और अन्य मौजूद थे। कांग्रेस और अन्य दल महंगाई और जीएसटी दरों के मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं।