असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा के बजट सत्र के आज सातवें दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद महंगाई पर सभा स्थगन प्रस्ताव खारिज किए जाने से नाराज विपक्षी सदस्यों ने सदन में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की। विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां लिए अध्यक्ष के आसन के पास आकर हंगामा करने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान अध्यक्ष ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सदन की कार्रवाई चलती रही और विपक्ष हंगामा करता रहा।
विपक्ष की मांगों पर ध्यान न दिए जाने के खिलाफ वे सदन से वॉकआउट कर गए। गौरतलब है कि जैसे ही प्रश्नकाल खत्म हुआ नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया ने महंगाई पर सभा स्थगन कर चर्चा कराए जाने की मांग की। इस पर अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने यह कहकर प्रस्ताव खारिज कर दिया कि उन्हें विपक्ष का नोटिस 1 घंटे से पहले नहीं मिला और दूसरा कटौती प्रस्ताव के दिन नियमों के अनुसार ऐसा नहीं किया जा सकता। वे दूसरे समय इस पर चर्चा कराने को तैयार हैं।
विपक्ष का कहना था कि महंगाई की वजह से जनता बेहाल है और विपक्षी सदस्यों का यह कर्तव्य है कि वह सरकार को घेरे और उन्हें जवाबदेही करें। अध्यक्ष का कहना था कि वे प्रस्ताव को खारिज कर चुके हैं और इस पर आगे कोई चर्चा नहीं की जाएगी। इसके बाद विपक्ष एकजुट होकर हंगामा करने लगा और अंत में सदन से वकआउट कर गए।