हिमाचल, शिमला : हिमाचल प्रदेश की आर्थिक बदहाली और खरबों की कर्जदारी के बावजूद मुख्य सचिव के लिए लगभग 42 लाख रुपये की कैमरी हाइब्रिड गाड़ी खरीदी गई है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस मामले को पूर्व एचएएस अधिकारी बीआर कौंडल ने उठाया है। कौंडल ने आरोप लगाया है कि बजट पेश करने से कुछ दिन पहले ही इस गाड़ी को खरीदा गया।
कौंडल पूर्व में मंडी जिला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संघचालक रह चुके हैं। उनकी कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश के प्रभारी सत्येंद्र जैन से भी भेंट हुई है। यह हाइब्रिड गाड़ी कहने के लिए तो पेट्रोल और बैटरी दोनों से ही चलती है। इसे ईंधन की बचत के नाम पर लिया गया है, लेकिन असल बात यह है कि यह खूब पेट्रोल पी रही है।
जयराम सरकार आमदनी कम और खर्चे ज्यादा करने पर पहले ही घिर चुकी है। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को बीआर कौंडल ने सरकार पर असंतुलित बजट पेश करने और अनावश्यक खर्च बढ़ाने के आरोप लगाते हुए उठाया है।