जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एनकाउंटर में सुरक्षा बल ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। राज्य के सुजवान इलाके में एक घर में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
इस दौरान आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों के 4 चार जवान घायल हो गए, जबकि एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया मुठभेड़ में सुरक्षा बलों का 1 जवान शहीद हो गया है और 4 जवान घायल हो गए। हमने रात में इलाके की घेराबंदी कर दी थी।
मुठभेड़ अभी भी जारी है (जम्मू के सुंजवां इलाके में)। लगता है आतंकी किसी घर में छिपे हैं। अब भी यहां पर 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है।