जम्मू कश्मीर, श्रीनगर : पुलवामा के अवंतीपोरा के राजपोरा में कल देर शाम को शुरू हुए सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों को मार गिराया गया है। जांच अभियान के दौरान यहां से दो एके 47 बरामद हुई है। मारे गए आतंकियों की पहचान त्राल के रहने वाले शाहिद राठेड़ एवं शोपियां निवासी उमर युसूफ के रूप में हुई है।आतंकवादी गतिविधियों के अलावा शाहीद अरिपाल की महिला शकीला और सरकारी कर्मचारी जावेद अहमद की हत्या में शामिल था।
इससे पहले भी 29 मई की शाम को पुलवामा जिले के ही गुंडीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जो कल सुबह तक चली। सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकियों को ढेर किया। आज तड़के सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को मार गिराया। इसके बाद दूसरे आतंकी को भी मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। इसमें आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि 13 मई को निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या में शामिल जैश आतंकी आबिद शाह समेत दो आतंकियों को पुलवामा के गुंडीपोरा में घेर लिया था। दोनों मुठभेड़ में मारे गए हैं।