असम,6 मई ( र. सं.)। राज्य को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशिल वैक्सीन की और 1 लाख खुराक मिली। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में उपलब्ध कुल वैक्सीन खुराक अब 3,25,470 हो गई है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमें 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए सीरम इंडिया से कोविशिल की और 1 लाख खुराक मिली है।
अब हमारी कुल टीका उपलब्धता 3,25,470 है। गौरतलब है कि राज्य में कल से ही 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। सरकार ने युवाओं को कोवाक्सिन के टीके लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि टीकाकरण अभियान 7 मई से सभी के लिए पूर्ण रूप से शुरू किया जाएगा।