राहुल ने अर्पित की जुबीन के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि
असम, गुवाहाटी : कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज गुवाहाटी के सोनापुर स्थित दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार स्थल पर गमछा और पुष्पांजलि अर्पित की। गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिया गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचने के बाद वह दोपहर लगभग 2 बजे सोनापुर के कोमारकुची स्थित ज़ुबीन गर्ग के स्मारक के लिए रवाना हुए। स्मारक पर राहुल गांधी ने गायक के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की और एक पारंपरिक असमिया गमछा भेंट किया। उन्होंने स्मारक के पास दिवंगत गायक के पसंदीदा पेड़ नाहोर का भी रोपण किया। सोनापुर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई, विपक्षी नेता देवव्रत सैकिया, कांग्रेस के असम प्रभारी जितेंद्र सिंह और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। सूत्रों ने पुष्टि की है कि राहुल गांधी का असम दौरा केवल ज़ुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए था और उन्होंने इस यात्रा के दौरान किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। श्रद्धांजलि सभा के बाद वह जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने के लिए काहिलीपाड़ा स्थित गायक के आवास पर भी गए। उन्होंने वहां परिवार के प्रति अपनी गाड़ी संवेदना प्रकट की और भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी न्याय की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।







