असम, 7 मई (र. सं.)। आंचलिक गण परिषद (एजीएम) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अजित कुमार भुइयां ने कहा कि विपक्ष के एकजुट न होने के कारण भाजपा को सफलता हाथ लगी है। आज यहां पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर जनता को बरगलाया है।
इसीलिए वह पहले से कह रहे थे कि बिना एकजुट हुए सत्तारूढ़ पार्टी को देश की सत्ता से हटाना संभव नहीं है। उनका कहना था कि भले ही हम चुनाव हार गये हैं लेकिन जनता के हृदय में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने अगले मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यजनक बात है कि नतीजे घोषित होने के साथ ही सरकार गठन किया जाना चाहिए था।
वर्तमान हालात को देखते हुए यह जरूरी था कि जनता के जनादेश का तत्काल क्रियान्वयन किया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार से सभी जरूरी एहतियात बरतने की अपील की। सरकार को वैक्सिंग दवाइयां सहित सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम उठाना चाहिए।