नई दिल्ली : शेयर बाजार में दिनभर काफी उतार-चढ़ाव होता रहा। मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 कल की क्लोजिंग से ऊपर खुले जरूर, लेकिन बाजार बंद होने से लगभग एक घंटा पहले भारी बिकवाली के चलते सभी इंडेक्स औंधे मुंह गिर गए।
सेंसेक्स 703.59 अंक (1.23 फीसदी) गिरकर 56463.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी-50 1.25 प्रतिशत (215 अंकों) की गिरावट के साथ 16958.70 पर बंद हुआ। निफ्टी एक बार फिर से 17000 के अहम लेवल से नीचे चला गया। अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी (2.98 फीसदी) देखने के मिली। इसके बाद टूटने वाला सबसे बड़ा सेक्टर एफएमसीजी (2.82 फीसदी) रहा।
रियलिटी (2.47 फीसदी), फाइनेंस (1.91 फीसदी), निफ्टी बैंक (1.05 फीसदी) और फार्मा सेक्टर में की 1.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड 19 अप्रैल को मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से 10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई।
पिछले दो सप्ताह के दौरान इसके शेयर में लगभग 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी पिछले दो हफ्तों में लगभग इतनी ही गिरावट दर्ज की गई है।