शेयर बाजार में सकारात्मक रुख
नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक रुख रहा। निफ्टी 50 ने 24,894.25 के स्तर पर बंद होकर 0.23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जबकि सेंसेक्स 81,207.17 पर बंद हुआ और 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ समाप्त हुआ। पूरे दिन बाजार में निवेशकों का मनोबल बना रहा, जिससे प्रमुख इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली। यह बढ़त विशेषकर बैंकिंग, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर्स में मजबूती के कारण आई। बाजार के इस सुधार ने संकेत दिया कि निवेशक वैश्विक और घरेलू सकारात्मक संकेतों को समाहित कर रहे हैं। टॉप गेनर के रूप में टाटा स्टील, पावरग्रिड और कोटक बैंक मुख्य रहे। वहीं, टॉप लूजर्स में मैक्स हेल्थकेयर, टेक महिंद्रा और आयशर मोटर्स शामिल थे। टाटा स्टील ने सबसे अच्छी बढ़त दर्ज की, इसके बाद पावरग्रिड और कोटक बैंक ने भी मजबूत प्रदर्शन किया। वहीं, मैक्स हेल्थकेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उसके बाद टेक महिंद्रा और आयशर मोटर्स नुकसान में रहे। यह शेयर बाजार के दिन के प्रमुख मूवर्स रहे। निफ्टी का पहला रेजिस्टेंस लगभग 24,900 पर है। यह वह जगह है जहां प्राइस को बार-बार रुकावट मिल रही है। दूसरा रेजिस्टेंस लगभग 24,960 से 25,000 के बीच है। यह एक बड़ा मनोवैज्ञानिक स्तर है, जहां मुनाफा बुकिंग हो सकती है। निफ्टी का पहला सपोर्ट लगभग 24,820 से 24,800 के बीच है। अगर बाजार यहां टिकता है, तो यह फिर से ऊपर जा सकता है। दूसरा सपोर्ट लगभग 24,740 से 24,720 के बीच है। अगर यह स्तर टूट जाता है, तो गिरावट तेज हो सकती है।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






