गुवाहाटी, 6 मई (र. सं.)। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों से कदम उठाने को कहा ताकि जरूरी सामानों और दवाओं की कीमतों में वृद्धि न हो।
सोनोवाल ने कोरोना वायरस के मामलों और मौत की संख्या में बढ़ोतरी के बाद प्रशासन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से भी बात की। उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने जिलों में कोविड-19 को लेकर उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की समीक्षा की और जरूरी सामान और दवाओं की कीमतों को नियंत्रित रखने का निर्देश दिया।
सोनोवाल ने उपायुक्तों से नियमित आधार पर अस्पतालों का दौरा करने और सरकार द्वारा आपूर्ति की जा रही दवाओं की उपलब्धता की निगरानी करने को कह