नई दिल्ली : देश की आम जनता पर फिर से महंगाई की मार पड़ी है। सीएनजी की कीमतों में 2.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़कर 71.61 रुपये तक पहुंच गई है.। वहीं पीएनजी के दामों में भी 4.25 रुपये प्रति एससीएम का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दिल्ली में पीएनजी की कीमत बढ़कर 45.86 रुपये प्रति एससीएम तक जा पहुंची है। पिछले 2 दिनों में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। अप्रैल में यह तीसरी बढ़ोतरी है और इस महीने कुल बढ़ोतरी 9.10 रुपये प्रति किग्रा हुई है। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी का भाव 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा था। बढ़ी हुई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं। गौरतलब है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आईजीएल सीएनजी के दाम बढ़ा रही है। अप्रैल महीने में ही सीएनजी के दाम 9.10 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 1 अप्रैल को सीएनजी 80 पैसे महंगा हुआ था। इसके बाद 4 अप्रैल को इसमें 2.50 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी हुई थी। फिर 6 अप्रैल को यह 2.50 रुपये महंगी हुई।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more