नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड के मुताबिक इस बार परीक्षा में 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 1.34 लाख 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई का कहना है। परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम वेबसाइटों- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर उपलब्ध है।
इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले कहा था कि सीबीएसई बोर्ड का परिणाम तय कार्यक्रम के अनुसार जारी किया जाएगा और इसमें कोई देरी नहीं होगी। इस बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सीबीएसई टर्म 2 के परिणाम डिजिलॉकर, उमंग ऐप पर भी उपलब्ध हैं। छात्र अपनी सीबीएसई कक्षा 12वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट जैसे स्रोतों से डाउनलोड कर सकेंगे।






